कटनीमध्य प्रदेश
पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर ने कहा- काम करने के लिए जबलपुर डिवीजन अच्छा
कटनी, यश भारत। अपनी पहली पत्रकार वार्ता में नवागत कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम में सुधार लाना है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कटनी से पहले वे मंदसौर जिले में पदस्थ थे, वहां शासन की योजनाओं के उचित क्रियान्वयन पर उनका ज्यादा फोकस था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जबलपुर को अधिकारी काम करने के लिए अच्छा डिवीजन मानते हैं और जबलपुर डिवीजन के डिंडोरी जिले में वे जिला पंचायत सीईओ के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कटनी आते ही 5 दिन से बाढ़ राहत कार्य में जुटे हुए हैं। जिले के ढीमरखेड़ा तहसील में अतिवृष्टि से बाढ़ के हालात बनने के बाद यहां प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव के कार्य किये गए। अब प्रशासन द्वारा सर्वे कार्य शुरू किया गया है, जिससे बाढ़ पीड़ितों को शासन से मुआवजा दिलाया जा सके।