पश्चिमी विक्षोभ का असर, गरज तरज के साथ कटनी में शुरू हुई बूंदाबांदी, बादलों ने थामी पारे की रफ्तार, अगले दो दिन गर्मी से मिलेगी लोगों को राहत

कटनी, यशभारत। होली के बाद मौसम के मिजाज ने भी अचानक रंग बदल दिया है। अब से कुछ देर पहले गरज तरज के साथ कटनी में बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। पहाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ और ऊपरी हवा के चक्रवात का असर प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है।
इसके पहले रविवार की रात से अनेक स्थानों पर बादल छाए रहे। दिन में तेज धूप बाबजूद गर्मी का अहसास कम ही हुआ। इस बीच जिले में कहीं धूप तो कहीं छावं के हालात भी बने। मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया की प्रदेश में कई जिलों सहित कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें भी पड़ीं। इसकी संभावना कटनी में भी बनती नज़र आई और रात आते आते बूंदाबांदी हो गई। जिले में अगले दो दिन तक ऐसे ही हालात रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादलों के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। ऐसे में रविवार से 1-2 दिन अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।
जिले में पिछले कुछ दिनों की तेज गर्मी के बीच बादलों ने दस्तक दे दी है। इसके बाद भी रविवार को कई स्थानों पर तपिश का दौर रहा। जिले में दोपहर बाद बादलों की स्थिति रही और तीखी धूप से थोड़ी राहत मिली। हालांकि यहां तापमान में कोई खास अंतर नहीं दिखा और अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया।
यहां बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान कटनी, जबलपुर, छतरपुर, सतना, पन्ना आदि स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल में भी हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कम संभावना होगी। प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम के बदलाव के चलते तेज गर्मी से लोगों को कुछ दिन राहत रहेगी।
कहां कितना पारा
कटनी
37.4
खजुराहो
39.6
मंडला
39.3
नौगांव
38.5
सतना
38.2
सिवनी
38.2
भोपाल
37.4
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
बादलों के कारण तापमान में थोड़ी
मौसम विभाग के अधिकारी संदीप चंद्रवंशी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही उत्तर पूर्वी राजस्थान और दक्षिण हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। दक्षिण पश्चिम उत्तरप्रदेश से दक्षिण पश्चिम राजस्थान तक एक ट्रफ भी है। इसके कारण अगले दो दिन मध्यप्रदेश में बादलों की स्थिति रह सकती है,यही कारण है जिले में तेज हवाओं के साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
संदीप चंद्रवंशी
मौसम विभाग कटनी
