पशु तस्कर गिरोह के 4 गुर्गों को पुलिस ने दबोचा : उत्तर प्रदेश कटने जा रहे थे 27 पशु, दमोह से पीछा कर रहे थे गौ रक्षक , कटंगी में धराए …..देखें पूरा वीडियो…..

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के परियट से रिजेक्ट भैंसों को ट्रक में लोड कर, पशु तस्कर मोटी कमाई के लालच में उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। जिसकी खबर गौ रक्षकों को लगी तो उन्होंने दमोह रोड में पहरा बैैठा दिया और जैसे ही पशुओं से लोड तस्कर, वाहन लेकर गुजरे तो कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा करना शुरु कर दिया। जैसे-तैसे उनसे पीछा छुड़ाकर भागे पशु तस्करों को सूचना के बाद कटंगी पुलिस ने धर दबोचा। जिनके कब्जे से 27 भैस मिली है, वहीं गिरोह के चार गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
कटंगी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि पशुओं से लोडिड एक ट्रक तेजी के साथ आ रहा है। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने ट्रक रोककर चालक मजहर हसन और उनके तीन साथी नूर आलम, शाह नवाज और मोसिन सभी मदारटेकरी निवासी को दबोच लिया।
उत्तर प्रदेश में मिलती है मोटी रकम
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने परियट से डेरियों में घूम-घूमकर भैसों को खरीदा हैै। क्योंकि यह रिजेक्ट माल है। जिसे उत्तर प्रदेश में बेंच देते है, जहां से उन्हें मोटी रकम मिलती है। पुलिस आरोपियों के पूरे रैकेट तक पहुंचकर सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है।