परोपकार ही श्रेष्ठ धर्म : रोगियों और पीड़ितों की सेवा के साथ सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है सागर विधायक का जन्मदिन

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो) स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन का जन्मदिन उनके समर्थकों द्वारा अनोखे अंदाज से मनाया जा रहा है। आज मंगलवार 16 जुलाई को कार्यकर्ता, सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे। शैलेंद्र जैन फैन्स क्लब द्वारा नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने उक्त संबंध में बताया कि स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध डॉ. मधुर जैन MD, DNB पूर्व हृदय रोग विशेषज्ञ, नानावती-मुम्बई AIIMS-भोपाल, देव हॉस्पिटल- बैंगलोर, डॉ. विकास गुप्ता MD, DM किडनी रोग विशेषज्ञ एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, डॉ. रोहित नामदेव MS, MCH मूत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक समेत कई वरिष्ठ और अनुभवी चिकित्सक शिविर में परामर्श दे रहे हैं। इस शिविर में हृदय रोगियों की इको की जांच समेत सभी तरह के पैथालॉजी परीक्षण, सीटी स्कैन, एक्स रे,सोनोग्राफी, ईसीजी और मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा रक्तदान तथा विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण के भ कार्यक्रम रखे गए हैं। दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों में सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान वृद्धाश्रम,सीताराम रसोई एवं अंध मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को भोजन कराकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन का जन्मदिवस मनाया जाएगा।
जन्मदिन के अवसर विधायक शैलेंद्र जैन ने सुबह 9 बजे से अपने निवास पर आगंतुकों से भेंट कर उनकी शुभकामनाएं स्वीकार कीं जिसके बाद वे समर्थकों व प्रशंसकों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।