परिवार से विवाद के बाद दे दी जान : लम्हेटा घाट में मिला शोभापुर की महिला का शव
मोबाइल पर पड़े थे 80 मिस कॉल, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यश भारत। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत लम्हेटा घाट में आज उस समय सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जब एक 40 वर्षीय न्यू शोभापुर निवासी महिला का शव गोताखोरों को मिला। महिला के मोबाइल फ ोन पर 80 मिस कॉल पड़े हुए थे इसी दौरान उसके परिजनों का फ ोन आया और पुलिस ने उसको रिसीव कर घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी। खबर लगते ही पीडि़त मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच उपरांत मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि न्यू शोभापुर निवासी 40 वर्षीय नीलू नायडू का अपने घर में किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया था। जिससे वह घर से नाराज होकर अपनी एक्टिवा लेकर गत शाम को लम्हेटा घाट पहुंची और कुछ देर तक इधर-उधर घूमती रही । महिला ने चप्पल, चिप्स के दो पैकेट, पानी की बॉटल, गाड़ी की चाबी, मोबाइल नर्मदा नदी के बाजू में रखा और नदी में कूंद गयी। जिसकी सूचना पुलिस को लगते ही वह मौके पर पहुंची तो उसके मोबाइल फ ोन पर परिजनों के 80 मिसकॉल पड़े हुए थे। पुलिस ने उक्त मोबाइल उठाया तो इसी दौरान परिजनों का फ ोन आया तब पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम से परिजनों को अवगत कराया और महिला की तलाश शुरू की गई। रात हो जाने के कारण उसका कोई पता नहीं चला । आज सुबह जब गोताखोरों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी तो घाट के कुछ नीचे की ओर पर महिला का शव उतराते हुए गोताखोरों को दिखा। बाद में शव को घाट किनारे लाया गया जहां पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत पीमए के लिए भेज दिया। महिला द्वारा यह आत्मघाती कदम किन कारणों से उठाया गया पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।