परिवार के विरह ने ले ली युवक की जान : पत्नी दोनों बेटियों को लेकर चली गई थी मायके, अकेलापना बर्दाश्त नहीं कर सका युवक …देखें पूरा वीडियो….

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के साईंनाला में एक युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। आज बुधवार को सुबह जब भाई ने फंदे पर लटके हुए अपने भाई को देखा तो चीख पड़ा। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए है कि युवक को छोड़कर पत्नी मायके में अपनी दो बेटियों को लेकर अलग रह रही थी, जिस कारण युवक अकेलापन बर्दाश्त नहीं कर सका और आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
मेडिकल पीएम कराने आए परिजनों ने बताया कि राकेश यादव पिता दिब्बू लाल यादव निवासी साईनाला उम्र 38 वर्ष पेशे से लेबर का कार्य करता था। जो कल काम के बाद रात में घर आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह परिजनों ने युवक का शव फंदे पर लटका हुआ पाया।
अकेलेपन ने जिंदगी बना दी नर्क
परिजनों ने बताया कि विवाह के बाद दोनों की आपस में नहीं बनती थी। जिसके कारण पत्नी दोनों बेटियों को लेकर अलग, मायके में रह रही थी। परिवारजन सुलह कराने की कोशिशें कर रहे थे। लेकिन युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुदकुशी कर ली। जांच के दौरान मृतक के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।