परियट की पहाड़ी में यादव बंधु के हाईवा चोरी की मिट्टी ले जाते पकड़े गए

खमरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जबलपुर, यशभारत। परियट नदी किनारे वाली पहाड़ी में लंबे समय से यादव बंधु मिटटी की चोरी कर रहे थे। खनन माफिया के हाईवा रोजाना दर्जनों हाइवा मिटटी निकालकर पहाड़ी को खोखला कर रहे थे। इस संबंध में खमरिया पुलिस को सूचना मिली तो दबिश देते हुए मौके से मिटटी से भरे हाईवा जप्त करते हुए हाइवा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि सूचना मिली कि कुठरागोदी से परियट फाल रोड पहाड़ी के किनारे कुछ लोग पहाड़ी से अवैध उत्खन्न कर रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ लोग पहाड़ी खोदकर मिट्टी को वहीं खड़े हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5165 एवं डम्फर क्रमांक एमपी 20 जीए 5394 में भर रहे थे। चालक एवं मजदूर पुलिस को देखकर वहंा से हाईवा एवं डम्फर छोड़कर भाग गये एमपी ट्रांसपोर्ट की साईट पर सर्च करने पर हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5165 के मालिक का नाम रामेश्वर यादव एवं डम्फर क्रमांक एमपी 20 जी ए 5394 के मालिक का नाम राधेश्याम यादव होना पाया गया। अवैध रूप से खनिज मिट्टी परिवहन करना पायेे जाने पर हाईवा एवं डम्फर जप्त करते हुये आरोपी हाईवा एवं डम्फर मालिकों रामेश्वर यादव एवं राधेश्याम यादव की तलाश अमझर के जंगलों मे की गई जो नहीं मिले। दोनों वाहनों के मालिकों के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि तथा 4/21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध खनिज परिवहन करते हुये हाईवा एवं डम्फर को जप्त करने में उप निरीक्षक भगत सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक अम्बिका पाण्डे, आरक्षक गौरव यादव की सराहनीय भूमिका रही।