जबलपुरमध्य प्रदेश
परिजन गए मढई देखने युवक फांसी पर झूला : दूसरे की जहर खाने से मौत

https://youtu.be/RgBXApyOOlg
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो ही अलग-अलग घटनाओं मे एक 45 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली वही दूसरे वर्क ने लंबी बीमारी के चलते किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धरमपुरा ग्राम का रहने वाला 45 वर्षीय गिज्जू बर्मन पिता गणेश भवन काफी दिनों से टीवी की बीमारी से परेशान था इस बीच उसने अनेकों जो है उपचार कराया किंतु आराम नहीं लगा बीती रात जब उसके परिजन गांव में मढई मेला देखने के लिए गए हुए थे इसी दौरान कमरे के पंखे में फांसी का फंदा बनाया और उससे झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिजन जब घर पहुंचे तो अधेड़ को फांसी पर लटका हुआ देखकर वह अवाक रह गए घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने जानकारी बताया कि सिल्वर ग्राम का रहने वाला 33 वर्षीय उमाशंकर कोल पिता चमरू कोल ने अज्ञात कारणों के चलते किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया है/