जबलपुरमध्य प्रदेश

परिजनों ने एक दूसरे को घोंपे चाकू : 2 महिलाओं समेत 5 घायल, बंटवारा और घरेलु कलह में कोहराम

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के प्रभात नगर में दरमियानी रात एक ही परिवार के दो गुटों ने एक दूसरे से जमकर मारपीट कर, चाकूओं से हमला कर दिया। जिसमें दोनों ही पक्षों के करीब पांच लोग घायल हो गए। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हंगामा बढ़ते देख मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला कायम कर, जांच में लिया है।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गेश उर्फ मौची नुनिया पिता पच्चू नुनिया 46 वर्ष निवासी प्रभात नगर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि लखन नुनिया, दीपक नुनिया उर्फ साहूकार ने गालीगलौच कर जमकर मारपीट कर दी। जब उसने मना किया तो नुकील चीज से वार कर लहूलुहान कर दिया। घटना में उसकी पत्नि सरस्वती नुनिया को भी चोट आई है। तो वहीं दीपक नुनिया पिता लखन नुनिया 24 साल निवासी सहजपुर थाना तेंदूखेड़ा ने पुलिस को बताया कि घरेलु विवाद करते हुए आरोपी ने चाकू से वार कर दिया। जिसमें कलसा नुनिया पति कैलाश नुनिया 20 साल निवासी प्रभात नगर सहित वह भी बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, मामले को विवेचना में लिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button