पन्ना l हीरे की चाह को लेकर मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोग भी पन्ना में हीरे की उथली खदाने खोद रहे हैं आज हरियाणा निवासी व्यक्ति को पन्ना की खदान से एक साथ दो हीरे मिले हैं जिन्हे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करवाया हैl
विजय सिंह पिता जगराम सिंह निवासी हरियाणा ने हीरा कार्यालय पन्ना से उथली हीरा खदान के लिए ग्राम कृष्णा कल्याणपुर पटी में जून 2025 में पट्टा बनवाया था इस खदान में विजय सिंह के साथ उनके दोस्त योगेंद्र सिंह भी पार्टनर थे उन्हें पटी हीरा खदान में एक साथ दो हीरे मिले हैं जिनका वजन 1.04 कैरेट है और दूसरे हीरे का वजन 1.31 कैरेट है।
नूतन जैन हीराधिकारी ने बताया कि ग्राम में आज पटी हीरा खदान में एक साथ दो हीरे मिले हैं l
Back to top button