जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर में 57 लाख की धोखाधड़ी : जमीन बेचने के बाद आया लालच करता रहा अधिकारी यों से शिकायत
दो के विरुद्ध जालसाजी का मामला दर्ज

जबलपुर यश भारत,/पनागर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें 2 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को अपनी जमीन बेची और जब जमीन बेचने वाले को लालच आया तो उसके द्वारा जगह जगह शिकायत की गई जिसके बाद पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस द्वारा पूरे मामले की छानबीन करते हुए दो आरोपियों के विरुद्ध जालसाजी का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास करने में लगी हुई है/
पनागर थाने पदस्थ एसआई अनंत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलहरी निवासी रविंद्र पांडे एवं बीपी दुबे द्वारा कंदरा खेड़ा में जमीन का सौदा ग्रीन सिटी विजय नगर निवासी प्रतीक शुक्ला पिता दिनेश शुक्ला द्वारा जमीन का सौदा हुआ था जमीन खरीदने के बाद जब प्रतीक शुक्ला कॉलोनी का निर्माण शुरू किया रविंद्र पांडे एवं बीपी दुबे को लालच द्वारा और जमीन को लेकर जगह जगह अधिकारियों से शिकायत की गई बाद में प्रतीक शुक्ला इस मामले की जानकारी प्राप्त हुई उनके द्वारा जमीन के पूरे कागजात पुलिस को बताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जब छानबीन की गई तो उसमें रविंद्र पांडे एवं बी पी दुबे आरोपी पाए गए जिनके विरुद्ध पुलिस ने 420 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास करने में लगी हुई/