जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर में 20 वर्षीय युवक मौत के फंदे में झूला : पारिवारिक तनाव में आकर उठाया आत्मघाती कदम, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। पनागर के नुनियाकलां में एक 20 वर्षीय युवक रविवार की दरमियानी रात मौत के फंदे में झूल गया। कल रात को युवक ने परिवारजनों के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया। आज सुबह जब परिवारजनों ने युवक के कमरे का दरबाजा खोला तो वह फांसी के फंदे में झूल रहा था। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नुनियाकला निवासी सुमित पटैल पिता राकेश पटैल पेशे से मजदूर है और किसानी भी करता है। जिसने कल रात फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि फिलहाल युवक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन पता चला है कि पारिवारिक उलझनों के चलते कुछ दिनों से युवक तनाव में था। मामले की पड़ताल जारी है।