पनागर में सूदखोर पर एफआईआर : 40 हजार रूपये उधारी के 1 लाख 20 हजार रूपये देने के बाद भी 2 लाख 50 हजार रूपये की डिमांड

जबलपुर, यशभारत। थाना पनागर में सूदखोर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पत्नी की बीमारी का इलाज कराने के लिए साहूकार से लिए 40 हजार रूपये के बदले सूदखोर को 1 लाख 20 हजार रूपये देने के बाद आरोपी 2 लाख 50 हजार रूपये की डिमांड कर रहा है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रमेश कोरी 50 वर्ष निवासी ग्राम बिलगवाँ थाना पनागर ने बताया कि वह मजदूरी करता है। पैत्रिक जमीन में उसे लगभग डेढ़ एकड़ भूमि बटबारें में पिता के द्वारा दी गयी थी जिस पर वह खेती करता है उसकी पत्नी सकूनबाई की तबीयत वर्ष 2018 में खराब हो गयी जिसके ईलाज के लिये साहूकार नेतराम पटेल से अपनी 25 डिसमिल गाँव के पास बाली जमीन बतौर ब्याज के तहत जोतने की बात तय करके 30 हजार रुपये लिये थे तभी से नेतराम उसकी 25 डिसमिल जमीन में खेती करते चले आ रहा है। वर्ष 2021 में पत्नी सकून की फि र तबीयत खराब हुई तो आपरेशन के लिये साहूकार नेतराम पटेल से 10 हजार रूपये उधार मांगे तो नेतराम पटेल पैसों के बदले आठ आने भर की अंगूठी रखकर 10 हजार रूपये उसे दिए थे। उसने पत्नी के बच्चेदानी का आपरेशन सिटी अस्पताल में कराया , इस तरह उसने नेतराम से कुल 40 हजार रूपये उधार लिये थे।
जब वह नेतराम को 40 हजार रूपये देने एवं अपनी जमीन और अंगूठी छुड़ाने के लिये गया तो नेतराम ने कहा कि मुझे ब्याज सहित पैसे चाहिये , उसने कहा कि 30 हजार रूपये के ब्याज के तौर पर खेत जोतने की बात हुयी थी, 10 हजार रूपये में जो अंगूठी रखी थी उस पर ब्याज जोड़ लो, तो नेतराम ने कहा कि ब्याज के 1 लाख 20 हजार रूपये होते हैं उसने कहा कि 40 हजार रूपये अभी ले लो बाकी पैसे आपको देकर, अपना खेत एवं अंगूठी वापस ले लूंगा। फि र उसने 80 हजार रूपयेे किस्त में लेकर नेतराम पटेल को दिये । तब नेतराम ने उसे उसकी 25 डिसमिल वाली जमीन जो नेतराम को बोने के लिये दी थी, पर खेती करने को कहा तथा अंगूठी सुबह लाकर देने को कहा। बाद में साहूकार ने कहा कि जमीन पर कब्जा है ये मेरी जमीन है इसे वापस लेने के लिये तुझे 2 लाख 50 हजार रूपये और देना होगा।
वह 40 हजार के बदले 1 लाख 20 हजार रूपये साहूकार नेतराम पटेल को दे चुका है फिर भी नेतराम अंगूठी और खेत वापस नहीं दे रहा है तथा 2 लाख 50 हजार रूपये और मांग रहा है। लिखित शिकायत पर थाना पनागर में आरोपी नेतराम पटैल 50 वर्ष निवासी ग्राम बिलगंवा के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया हैै।