पनागर में लूट : बाइक अड़ाकर युवक की जेब से 15 हजार नगद और मोबाइल छीना
पुलिस मामले की जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। पनागर थानांतर्गत चौबे उमरिया के पास बाइक सवार लुटेरों ने एक युवक को डरा-धमकाकर नगद रुपए और मोबाइल छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने युवक को धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया या थाने गया तो जान से मार देंगे। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि उमरिया चौबे निवासी दिनेशदास बैरागी ने पुलिस को बताया कि वह बाइक से अपना काम निपटाकर शाम को अंधेरा होने के बाद घर जा रहा था। गांव से कुछ किलोमीटर पहले ही दो बाइकों में सवार चार लड़कों ने उसे ओवरटेक किया और फिर दोनों बाइक उसकी बाइक के सामने अड़ा दी। इससे पहले कि दिनेश दास कुछ समझ पाता, बदमाशों ने डरा-धमकाकर उसके जेब से पर्स निकालकर उसमें रखे 15 हजार रुपए निकाले और फि र शर्ट की जेब से मोबाइल भी निकाल लिया। घटना को अंजाम देने के बाद चारों युवक धमकाते हुए वहां से चले गए। पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपियों गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। घटना के बाद से दिनेश दास बैरागी और रात को आने-जाने वाले अन्य लोग काफ ी डर गए हैं, उन्हें अंदेशा है कि उनके साथ ही भी ऐसी घटना घटित हो सकती है।