*पनागर में युवक की हत्या बोरी के अंदर मिली लाश*
*पनागर में युवक की हत्या बोरी के अंदर मिली लाश*
*घटना से सनसनी पुलिस पड़ताल में जुटी*
जबलपुर यश भारत/
पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघौडा महगमा मार्ग में आज दोपहर एक 25 वर्षीय युवक की लाश बोरी में मिलने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई उक्त घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस घटना के संबंध में पनागर टीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर 2:00 बजे सूचना प्राप्त हुई थी बघोडा महगवा रोड पर मुकेश पटेल के खेत में 25 वर्षीय अज्ञात युवक कि लाश बोरी के अंदर मिली पुलिस के अनुसार मुकेश पटेल के कर्मचारी पानी बदलने के लिए खेत गए हुए थे इसी दौरान उन्होंने बोरी के अंदर लाश को देखा तो गांव वालों को सूचना दी जानकारों के अनुसार युवक की हत्या कहीं और की गई है और लाश को यहां पर लाकर फेंका गया है पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर अन्य अंगों में लाठी के निशान है जहां से खून बह रहा था मृतक कहां का रहने वाला है और इस वारदात को किसने अंजाम दिया पुलिस द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है/