
जबलपुर, यशभारत। पनागर के उर्दुआ मोड़ पर आज सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब राहगीरों को रोड किनारे एक लहूलुहान शव पड़ा हुआ दिखा। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया। मौके पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल में बताया कि शव के सिर में गंभीर चोट है। पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो किसी ने धारदार हथियार से युवक के सिर में दनादन वार कर रोड किनारे फेंक दिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामले की जांच में जुटी है।
मेजर तान सिंह थाना पनागर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पनागर के उर्दुआ मोड़ पर शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। शव करीब 50 वर्षीय युवक का प्रतीत हो रहा है।
नहीं हो सकी शिनाख्त
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव मिलने के बाद शिनाख्तगी के प्रयास जारी है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक कहां का है और यहां किस लिए आया था। आसपास गांवों तक व्हाट्सएप पर फोटो
भेजीं गईं है। लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। जिसके बाद पुलिस ने समस्त थानों में फोटो भेजकर मृतक युवक की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। वहीं, क्षेत्र में शव मिलने के बाद सनसनी का माहौल है।