पनागर में मां के साथ छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को बेटियों ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। पनागर में तीन बेटियों ने साहस दिखाते हुए अपनी मां के साथ छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को दबोच लिया। इसके बाद एक बेटी ने डायल 100 में फ ोन कर पुलिस को बुला लिया और बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात 40 वर्षीय महिला अपने घर पर अपनी तीन बेटियों के साथ सो रही थी। तभी दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर महिला उठी और दरवाजा खोला तो दरवाजे के सामने सरस्वती कॉलोनी चेरीताल निवासी आकाश उर्फ मोंटू यादव खड़ा था। महिला कुछ समझ पाती इसके पहले ही आकाश ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो घर में सो रही, उसकी तीन बेटियां जाग गईं। तीनों बेटियों ने जैसे ही मां के साथ छेड़छाड़ कर रहे आकाश को देखा तो तीनों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। आकाश ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए खुद को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह बेटियों की पकड़ से भाग नहीं पाया। इसी बीच एक बेटी ने डायल हंड्रेड में फ ोन करके पुलिस बुला ली। पुलिस आरोपी को दबोचकर थाने ले गई।