पनागर में बुझ गया घर का एकलौता चिराग : बाइक सवार 19 वर्षिय युवक की मौत, गड्ढे में गिरी बाइक, पीछे बैठा था युवक, फट गया सिर

जबलपुर, यशभारत। मजदूरी कर घर लौट रहे पनागर के मोहनिया निवासी दो युवक बाइक से जा रहे थे, तभी पनागर में सड़क के गड्ढे में तेज रफ्तार बाइक का अगला चक्का आ गया, जिससे बाइक से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक के पीछे बैठा युवक सीधे सिर के बल सड़क में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में युवक का सिर फट गया, जिससे अधिक खून बहने के कारण युवक की मौत हो गयी। वहीं, हादसे के बाद बाइक चालक फरार है। घटना के बाद आनन-फानन में राहीगरों ने युवक के परिजनों को खबर दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतक घर
का इकलौता चिराग था। हादसे की खबर सुनकर परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
एसपी उपाध्याय एएसआई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संदीप कोल उम्र 19 वर्ष पिता चंदू लाला कोल मोहनिया का निवासी है। जो बिल्डिंग निर्माण में मजदूरी का काम करता था। कल वह काम समाप्त कर, अपने घर मोहनिया लौट रहा था।
ठेकेदार चला रहा था बाइक
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि मृतक संदीप रवि ठेकेदार की बाइक में बैठकर मोहनिया आ रहा था, तभी अचानक बाइक सड़क के गड्ढे में गिरी, जिससे पीछे बैठे संदीप का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधे आगे की ओर सिर के बल सड़क पर गिर गया। जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
बाइक सवार फरार
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार है। हादसे के दौरान प्रत्यक्ष दॢशयों ने लोगों को बताया कि जैसे ही दुर्घटना हुई बाइक सवार रफूचक्कर हो गया।
मेरे लाल को कोई तो जगा दो….
हादसे के बाद युवक की मां बार-बार बदहवास होकर, पुलिस से एक ही विनती कर रही थी कि कोई तो उसके लड़के को नींद से उठा दो। हादसे के बाद मोहल्ले वाले और रिश्तेदारों ने जैसे-तैसे परिजनों को सम्हाला। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।