जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पनागर में पाइप कंपनी के कर्मचारी को लोडेड वाहन ने कुचला: मौत

जबलपुर यश भारत |पनागर फोरलेन के पास मंगलवार की दरमियानी रात पाइप कंपनी से लौट रहे कर्मचारी को अज्ञात लोडेड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी हादसे में युवक बाइक समेत रोड से 5 फुट दूर जा गिरा आनन-फानन में राहगीरों ने युवक को अस्पताल में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है
पनागर जांच अधिकारी तान सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पनागर निवासी सत्यम प्रजापति 18 वर्ष पिता हरि शंकर प्रजापति रायपुरा पाइप फैक्ट्री से दरमियानी रात अपने घर बाइक से जा रहा था तभी पनागर की फोरलेन के पास किसी लोडेड वाहन ने युवक को टक्कर मार दी हादसे में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम करते हुए मामला जांच में लिया है