पनागर में नाश्ता कर रहे युवक पर चाकू से हमला : जान बचाने हाथ से रोका वार, दोनों आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। थाना पनागर में चाट खा रहे एक युवक पर रंजिशन दो आरोपियों ने हमला कर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि युवक ने चाकू हाथ से पकड़कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद आरोपी मारपीट कर, वहां से फरार हो गए। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफ आईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार अभिषेक यादव उम्र 18 वर्ष निवासी तिवारी खेड़ा ने वह पनागर में शिव चाट वाले की दुकान में चाट खा रहा था तभी वहां शेरू चैाधरी एवं भोला चौधरी आये और पुरानी रंजिश पर से गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो शेरू ने चाकू से हमला किया उसने चाकू पकड़ा जिससे उसके दाहिने हाथ की गदेली में चोट आ गई। भोला चौधरी ने मारपीट की एवं दोनों वहां से भाग गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
शराबी ने घोंपा चाकू
तो वहीं थाना रंाझी में एक शराबी ने युवक को चाकू घोंप दिया। जानकारी अनुसार नरेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी मोहनिया ने पुलिस को बताया कि झण्डा चौक निवासी विक्की मल्लाह आकर उससे शराब पीने के लिये 200 रूपये मांगने लगा,उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसकी मां एवं भाई ने बीच बचाव किया तो विक्की मल्लाह भाग गया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।