पनागर में दादी गई थी आरती में, पिता गए थे रामायण पाठ में चोरों ने बोला धाबा : सोने-चाँदी के जेवरात और नगदी ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। पनागर के एक घर में चोरों ने हाथ साफ कर सोने और चाँदी के जेवरात सहित नगदी उड़ाकर रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई दादी महाआरती में तो पिता रामायण पाठ में गए हुए थे और बेटा शहर आ गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार नीलेश कुमार पटैल उम्र 36 वर्ष निवासी बरोदा चौराहा ने पुलिस को बताया कि काम करने जबलपुर चला गया था उसकी दादी, मां, पिताजी थे । बरौदा चैराहा पर रखी दुर्गा जी की महाआरती में शामिल होने उसकी दादी एवं मां तथा पिता रामायण पाठ करने चले गये थे। वापस आकर देखे तो घर मे लगे ताले टूटे पड़े थे आलमारी एवं पेटी में रखे सोने का हार, मंगलसूत्र, पंचाली, झुमकी, 10 गुरिया तथा 4 जोड़ी चांदी की पायल तथा नगदी रूपये गायब थे। कोई चोर सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित लगभग 95 हजार रूपये कीमती जेवर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।