पनागर में आदिवासी महिला से दुराचार : आरोपी ने कहा-पति को छोड़ दो वह करेगा विवाह, बाद में मुकर गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी को दबोचा, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। पनागर के ग्राम कसही में एक आदिवासी महिला से दुराचार होने का मामला सामने आया है। आरोपी पीडि़ता के गांव का ही है, जिसको वह करीब चार साल से जानती थी। दोनों में आपसी जान-पहचान के बाद प्रेम प्रसंग हो गया और आरोपी ने महिला से कहा था कि वह अपने पति को छोड़ दे, वह शादी करने के लिए तैयार है। इसी बीच आरोपी ने अनेक बार महिला से संबंध बनाए। जब महिला ने शादी करने की बात कही तो आरोपी साफ मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी ने मामले की जानकारी देत हुए बताया कि 28 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 13 साल पहले हो चुकी थी। जिससे उसको दो बच्चे है। गांव का ही आरोपी मुकेश पटैल ने महिला के साथ दुराचार किया है। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
ब्लेकमेल कर बनाता रहा संबंध
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मुकेश पटैल ने उसको झंासे में लेकर संबंध बनाए और बाद में बदनाम करने की धमकी देकर संबंध बनाता रहा। जिसके बाद पीडि़ता ने यह बात अपनी मां और बहन को बताई। जिसके बाद ही पीडि़ता थाने जाने का साहस जुटा पाई।