पनागर की कच्ची शराब रांझी में हो रही खपत: दो दोस्त करन-कपिल पकड़े गए, तीसरा आॅटो छोड़कर भाग गया
रांझी पुलिस ने 300 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

जबलपुर, यशभारत। जनता कर्फ्यू का फायदा उठाकर लंबे समय से पनागर की कच्ची शराब रांझी में खापने का गोरखधंधा पुलिस ने पकड़ते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आपस जिगरी मित्र है जो लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है। जबकि आॅटो में शराब लेकर पहुंचा तीसरा दोस्त मौका देकर फरार हो गया।
रांझी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तरपुर पनागर से आॅटो में बड़ी तादाद में कच्ची शराब की तस्करी मोहनिया से आने वाली सड़क से रांझी बापू नगर शराब लाई जा रही है,,वही सूचना पर तत्काल रांझी पुलिस ने बतायी गयी सूचना पर कार्यवाही करने ,,योजनाबद्ध तरीके से ग्राम मोहनिया के पास नाकाबन्दी करते हुए मुखबिर के बताये अनुसार सामने से आ रही आॅटो को रुकवाया जिसमे दो युवक सवार थे। जिनका नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम करन गोटियां,व कपिल गोटियां निवासी कारिवाह पनागर बताया। वही शराब को उनके द्वारा छत्तरपुर पनागर से रांझी बापूनगर ले जाना बताया गया। वही इनका मुख्य साथी राहुल यादव पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। जिसकी तालाश पुलिस द्वारा की जा रही है।।
जहा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरिफ्तार करते हुए आॅटो की तलाशी लेने पर उसमे 06 जैरीकेन अवैध शराब से भरे हुए जब्त किए गए,वही पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरिफ्तार कर 300 ली शारब जब्त करते हुए,,दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) का मामला दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है। अहम भूमिका रही ए एस आई राजेश मिश्रा धीरेंद्र तिवारी अविनाश सिंह और पूरा स्टाफ मौजूद रहा।