पत्रकार रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

नई दिल्ली । देश के जाने-माने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना की शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रोहित सरदाना कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उनके असामयिक निधन पर मीडिया जगत सहित राजनीतिक हस्तियों ने भी दुख जताया है। देश के कई नामी न्यूज चैनलों ने एंकर रह चुके रोहित सरदाना अपनी प्रभावशाली एंकरिंग के लिए दर्शकों में काफी पसंद किए जाते थे।
न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन
देश के नामी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का भी आज सुबह हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। उनके निधन की खबर पर मीडिया जगत सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने शोक जताया है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ी
कोरोना संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते तीन से लगातार 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। देश में 31 लाख 64 हजार 825 एक्टिव केस हैं और कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। फिलहाल अमेरिका में सबसे ज्यादा 68 लाख एक्टिव केस हैं।