कटनी

पत्रकार परिवार की नई पीढ़ी ने इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में रखा कदम

मेहनत और लगन से अब नई मंजिल की ओर

WhatsApp Icon
Join Application

कटनी। जिले के वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रथयानी के नवीन प्रतिष्ठान अशोक इलेक्ट्रॉनिक्स का रविवार को प्रतिष्ठितजनों की मौजूदगी में शुभारंभ हुआ। इस मौके पर उनकी पत्नी मीना, बेटी हर्षिता, मेघना और बेटे घनश्याम ने उपस्थित जनों का स्वागत किया और प्रतिष्ठान की विशेषताओं से अवगत कराया। इस मौके पर खास तौर पर डॉ मनीष गट्टानी मौजूद रहे।

पत्रकार अशोक पृथयानी ने बताया कि आधुनिक दौर में बिजली के उपकरणों में भी नई सीरीज आ गई है। लोगों की जरूरत के हिसाब से स्टॉक मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके शहर के हर वर्ग के लोगों के साथ आत्मीयता के रिश्ते हैं। उनके बेटे इन रिश्तों को निभाने के साथ अपनी व्यापारिक जिम्मेदारियों के प्रति भी सक्रिय हैं। गौरतलब है कि अशोक पृथयानी दैनिक जनमेजय अखबार के संपादक है। उनकी अगली पीढ़ी पत्रकारिता के साथ अपने अन्य व्यापार को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

Screenshot 20240507 165640 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button