देश

पत्रकारों के साथ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की होली, महापौर, कलेक्टर, एसपी की मौजूदगी में बिखरे काव्य के रंग, सजी संगीत की महफिल

राज पैलेस में आयोजित हुआ मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कटनी का होली मिलन समारोह राज पैलेस

  • कटनी, यशभारत। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, जिला इकाई कटनी द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कटनी के पन्ना रोड स्थित राज पैलेस में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के गणमान्य व्यक्तियों, प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि सुरेश सोनी ऋतुराज,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमित शुक्ला और भाजपा नेता विक्रम खम्परिया उपस्थित रहे।
WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कार्यक्रम का आयोजन श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय सचिव सुरेंद्र राजपूत, जिलाध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी और कार्यवाहक अध्यक्ष नवनीत गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने उपस्थित पत्रकारों को होली की शुभकामनाएँ दीं और अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि सुरेश सोनी, राजेश श्रीवास्तव प्रखर, दीपिका पाण्डेय ने अपने काव्य पाठ से समां बांधा। उन्होंने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी कविताओं के माध्यम से उत्सव का आनंद बढ़ाया। उनके बाद कलेक्टर दिलीप कुमार यादव सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया और पत्रकारों को शुभकामनाएँ देते हुए समाज में उनकी भूमिका की सराहना की।

गुलाल, पुष्प वर्षा और सौहार्द का अनोखा संगम

होली मिलन समारोह के दौरान सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक अंदाज में किया गया। श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने पुष्प मालाओं से उनका सम्मान किया और गुलाल लगाकर होली की खुशियों को साझा किया। गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा के साथ अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया, जिससे समारोह का माहौल और भी उल्लासमय हो गया। कार्यक्रम के बीच एक और विशेष क्षण तब आया जब श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष नवनीत गुप्ता की सुपुत्री छवि का जन्मदिन मनाया गया। सभी अतिथियों और पत्रकारों ने मिलकर केक काटा और बिटिया को ढेरों शुभकामनाएँ दीं। यह क्षण समारोह में भावनात्मक और आनंददायक जुड़ाव लेकर आया। समारोह का सफल संचालन यशभारत के समूह संपादक आशीष सोनी ने किया। उनकी बेहतरीन प्रस्तुति ने पूरे कार्यक्रम को रोचक और सुव्यवस्थित बनाए रखा। आभार जिलाध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क अधिकारी मनोज श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अतिथियों और पत्रकारों के लिए सुरुचि भोज का आयोजन किया गया। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए सभी ने आपसी भाईचारे और सौहार्द के संदेश को आत्मसात किया। कार्यक्रम में आशीष सोनी, विक्रम खंपरिया और दीपिका पांडे ने अपने गीतों से धूम मचाई, जिस पर लोग खुदको थिरकने से रोक नहीं पाए।

समारोह में महासचिव अज्जू सोनी, संभागीय उपाध्यक्ष आर बी गुप्ता,  कुठला टी आई राजेंद्र मिश्रा,अनंत गुप्ता, मीडिया प्रभारी अजय उपाध्याय, अनुराग त्रिसोलिया, डॉ मनोज खरे, अमित गुप्ता,समाजसेवी व पत्रकार डॉ. ज्योति राजपूत, सौम्या रांधेलिया, रश्मि राय, मंजूषा गौतम, डब्बू गौतम, सजल सांधेलिया, संजय खरे, गोकुल पटेल, नारायण पटेल, पप्पू उपाध्याय, सुमित सोनी, दीनदयाल रजक, अजय गौतम लाल कुशवाहा, संतोष पटेल, प्रदीप पांडेय, बालकिशन शुक्ला, सुरेश उसरेठे, विवेक शुक्ला भवानी तिवारी, संजय गुप्ता, सुजीत सिंह, यश खरे, अशोक वर्मा, विकास बर्मन, जीतू राय, विजय उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन ने पत्रकारों और अतिथियों को आपसी मेल-जोल और सौहार्द बढ़ाने का अवसर प्रदान किया। श्रमजीवी पत्रकार संघ के इस सफल आयोजन ने जिले में सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।

Screenshot 20250322 121555 WhatsApp2 Screenshot 20250322 121559 WhatsApp2 Screenshot 20250322 134821 Drive2 Screenshot 20250322 121552 WhatsApp2 Screenshot 20250322 121621 WhatsApp2 Screenshot 20250322 121629 WhatsApp2 Screenshot 20250322 121603 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button