पत्नी द्वारा चाबी नहीं देने पर फांसी लगा रहे युवक की जान बचाई पुलिस ने
माधवनगर थाना क्षेत्र का मामला

कटनी। पत्नी द्वारा घर की चाबी नहीं दिए जाने से व्यथित एक युवक फांसी लगाने की घटना सामने आई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मोके पर पहुँचकर युवक की जान बचाई। माधवनगर टीआई अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ की तत्परता और सतर्कता से कार्य करते हुए पुलिस टीम ने युवक को फांसी लगाने से पहले ही बचा लिया।
जांच के दौरान पता चला कि युवक अपनी पत्नी द्वारा घर की चाबी न देने के कारण नाराज था और इसी के चलते उसने यह कदम उठाने का प्रयास किया।
इस सराहनीय प्रयास के लिए माधवनगर पुलिस स्टेशन की टीम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। निरीक्षक अनूप सिंह और आरक्षक भानू प्रकाश पांडेय, बृज किशोर की नेतृत्व क्षमता और समय पर की गई कार्यवाही ने एक कीमती जीवन को बचा लिया।