पत्नी के मायके में रहने से नाराज पति ने घर में लगा दी आग : पुलिस ने आग की लपटों से घिरे घर से पति को सुरक्षित बाहर निकाल

सिवनी यश भारत-जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बगलई गांव में रात लगभग 10 बजे पत्नी के मायके में ही रहने से नाराज पति ने अपने ही घर में कुछ सामान में आग लगा दी। पड़ोसियों की सूचना के बाद थाना प्रभारी चैन सिंह उइके के निर्देश पर सैनिक विजेंद्र दुबे व पायलट अक्षय नागेश्वर घटनास्थल पहुंचे और पति को समझाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार बगलई निवासी अंकुर पुत्र परसराम यादव उम्र 35 वर्ष की पत्नी पिछले 15 दिनों से त्योहार के चलते अपने मायके गई थी। इससे नाराज पति अंकुर यादव ने अपने घर पर आग लगा दिया। घर में रखे कपड़े व अन्य सामान जलने से निकले धुएं को देखकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। और पड़ोसियों ने अंकुर को बाहर निकलने का प्रयास किया तो उसने किसी को पास नहीं आने की धमकी दी। इस पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना केवलारी थाना व डायल 100 को दी।
मौके पर पहुंचे सैनिक ने समझाइश देने के साथ अंकुर की बात उसकी पत्नी के भाई से कराई। इस पर भाई ने अपनी बहन को घर छोड़ने की बात कही, तब जाकर पति का गुस्सा शांत हुआ। इस मामले में केवलारी थाना प्रभारी चेन सिंह उइके ने बताया कि सूचना मिली थी कि बगलई गांव में एक व्यक्ति ने घर में रखी सामग्री पर आग लगा दी है। और घर के अंदर ही है। जिसके बाद पुलिकर्मियों ने उसे समझाकर सुरक्षित बाहर निकाला।