जबलपुरमध्य प्रदेश
पत्नी और परिजनों से की मारपीट, मोहल्ले में मचाया आतंक : पुलिस ने आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। कठौंदा में एक युवक ने शराब पीकर ऐसा हुड़दंग मचाया कि पूरा मोहल्ला आतंकित हो गया, इतना ही नहीं परिजनों के समझाने के बाद भी जब युवक नहीं सम्हला तो मजबूरन परिजनों ने सोमवार की दरमियानी रात डायल-100 को फोन कर बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को काबू में किया।
जानकारी अनुसार माढ़ोताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भूरा बर्मन पिता कमल बर्मन निवासी कठौंदा उम्र 42 वर्ष के खिलाफ सूचना मिली थी, शराबखोरी कर दबंग मोहल्ले वालों और परिजनों को प्रताडि़त कर रहा है। यहां तक की आरोपी ने पत्नी से भी जमकर मारपीट की है। जिसे गिरफ्तार किया गया है।