पत्थरों से उतर कर सेल्फी लेते हुए दो युवक नर्मदा की तेज लहरों में समाए, रेस्क्यू भी मुश्किल

जबलपुर के भेड़ाघाट धुआंधार में सेल्फी लेते हुए दो युवक पैर फिसलने से नर्मदा नदी में गिर गए। जब तक दोनों की मदद के लिए आसपास मौजूद लोग शोर मचाते, दोनों नर्मदा के तेज बहाव में समा गए। भेड़ाघाट पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। शनिवार 25 सितंबर को उनका रेस्क्यू होगा।
भेड़ाघाट पुलिस के मुताबिक 24 सितंबर शुक्रवार को रक्षा नगर रांझी निवासी शुभम टैगोर अपने भाई शिवांश टैगोर (19), बुआ के लडके सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी लक्ष्य सहगल (22) और मोहल्ले के साहिल चौधरी के साथ भेड़ाघाट घूमने गया था। नर्मदा नदी धुआंधार के पास शिवांश और लक्ष्य दोनों मोबाईल पर सैल्फी ले रहे थे। सैल्फी लेते समय पैर फिसल जाने से दोनों नर्मदा नदी में गिर गए।

शोर मचाने पर जब तक स्थानीय गोताखोर पहुंचे, दोनों बह गए
हादसा शाम पांच व छह बजे के बीच की बताई जा रही है। शोर सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव देख उनकी हिम्मत भी जवाब दे गई। दरअसल बरगी डैम के तीन गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।
अभी धुआंधार विलीन हो चुका है। पानी का बहाव काफी तेज हो गया है। भेड़ाघाट टीआई शफीक खान के मुताबिक गुम इंसान कायम कर मामला जांच में लिया गया है। 25 सितंबर शनिवार को उनका रेस्क्यू शुरू होगा। इसके लिए होमगार्ड की रेस्क्यू टीम को सूचित कर दिया गया है।