पति बना हैवान : गर्भवती पत्नी का सिर फर्स पर पटका : जमकर मारपीट कर घर से निकाला, रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के पौड़ा में गर्भवती पत्नी से जमकर मारपीट करते हुए सिर को फर्स पर पटक दिया, जिससे वह घायल हो गयी। इतना ही नहीं पति ने घर से निकाल दिया और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। रोते हुए थाने पहुंच पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती नेहा चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ा सिहोरा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी ग्राम पौड़ा निवासी हेमलाल के छोटे बेटे कंधीलाल से हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी । पति कंधीलाल छोटी छोटी बातों केा लेकर गाली गलोज कर मारपीट करने लगा उसे एवं उसके बच्चे के लिये खर्चे के लिये रूपये भी नहीं दे रहा था। यहां तक की पीडि़ता को कई बार घर से भगा चुका है। समाज के लोगों के समझाने के बाद उसे ससुराल ले जाता था। और कुछ दिनों बाद मारपीट कर फि र से भगा देता है । विगत दिन वह छत में खाना बना रही थी । छत में अंधेरा था बच्चा अंधेरे में परेशान कर रहा था उसने पति से कहा कि नीचे कमरे में चलकर खाना खा लीजिये। इसी बात पर से पति गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगा, सिर पकड़कर फ र्स में मार दिया, जबकि वह वर्तमान में गर्भवती है , उसेक साथ मारपीट कर पति उसे घर से भगाते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा । उसने फ ोन पर अपने मायके में सूचना दी उसके माता पिता उसे इलाज कराने सिहोरा अस्पताल लेकर गए। तब कहीं जाकर उसकी जान बची।