पति-पत्नी और वो : अफेसर में गृहस्थी हो रही बर्बाद, साहब दो बच्चों को लेकर अब कहां जाऊं…

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के गाजीनगर में पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। जिसके चलते रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता का आरोप है कि पति किसी महिला के चक्कर में है, जिसके कारण उसकी गृहस्थी बर्बाद हो रही है, अब वह अपने दो बच्चों को लेकर आखिर कहां जाए। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि 28 वर्ष पीडि़ता निवासी गाजीनगर ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी शादी 10 वर्ष पहले मुस्लिम रीति रिवाज से मोह. इस्माईल अंसारी निवासी लेमा गार्डन गाजीनगर के साथ हुयी थी। जिससे उसके 2 बच्चे हैं पति आये दिन किसी न किसी बात को लेकर उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता है तथा दूसरी औरतों के चक्कर में रहता है । इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट करता है । चार माह पहले पति का किसी से अफेसर था , जिसकी जानकारी उसे लगी। जब उसने पति से बात की तो मारपीट की गई एवं उसी बात पर से आये दिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। खाना खर्चा भी नहीं देते हैं उसने अपने पति की प्रताडऩा से तंग आकर 7 मार्च 2022 को चूहामार दवाई खा ली थी उसके पति केा कई बार समझाने पर भी औरतों से बातचीत बंद नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।