इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पति ने चांटे मारे तो पत्नी ने लात-घूंसों से पीटा:बदला लेने प्यार से मायके बुलाया, आंखों में मिर्च डालकर सिर फोड़ा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

एक युवक को पत्नी को चांटे मारना महंगा पड़ गया। पत्नी उसे प्यार से मायके लाई और फिर बदला लेते हुए ईंट से उसका सिर फोड़ दिया। साथ ही आंखों में मिर्च झोंककर जमीन पर पटककर लात-घूंसों से जमकर पीटा। इतने से भी उसका मन नहीं भरा, तो उसे कमरे में बंद कर पिता और भाई से भी बेरहमी से पिटवाया। युवक के सिर में सात टांके आए हैं। घटना ग्वालियर के महलगांव में एक दिन पहले की है। पीड़ित पति ने एसपी से गुहार लगाते हुए पत्नी से बचाने की अपील की है।

मुरैना के रिठौरा कला निवासी संजय सिंह (27) की शादी दो साल पहले ग्वालियर के महलगांव में रहने वाली पूजा से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ दिन बाद घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा। पति की कोई बात पत्नी नहीं मानती थी। उसके घरवालों का भी ख्याल नहीं रखती थी।

विवाद के बाद पति ने उठा दिया हाथ
एक दिन पहले जब पति बाहर से आया तो पता लगा कि पत्नी ने खाना ही नहीं बनाया है। इसी को लेकर दोनों में बहस हुई। जोश-जोश में पति ने पत्नी को दो चांटे मार दिए। चांटे मारने के बाद पत्नी ने धमकी दी कि वह इसका बदला लेकर रहेगी। कुछ देर बाद पत्नी ने प्यार से बात करना शुरू कर दी। साथ ही कहा कि उसे मायके छोड़ आए, उसका यहां मन नहीं लग रहा। यहां रही तो कुछ कर लेगी। इस पर पति ने सोचा कि छोड़ आता हूं इससे पत्नी को कुछ अच्छा लगेगा।

मायके पहुंचते ही बदले पत्नी के तेवर
जैसे ही पूजा अपने मायके महलगांव पहुंची उसके तेवर बदल गए। उसने पति के चांटा मारने पर गाली गलौज शुरू कर दी। पति ने विरोध किया तो उसने उसे पीटना शुरू कर दिया। पत्नी ने पति के सिर में ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। फिर कमरे में ले जाकर वहां आंखों में मिर्च झोंककर बेरहमी से पीटा। पत्नी के अलावा संजय के ससुर और साले ने भी उसे जमकर पीटा। जब वह लहूलुहान हो गया तो उसे छोड़कर भाग गए। घायल को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। उसके सिर में टांके आए हैं।

पुलिस ने भगाया, एसपी से की शिकायत
घायल संजय ने तत्काल विश्वविद्यालय थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। बल्कि उसे थाने से भगा दिया। इसके बाद उसने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। उसने कहा है कि मुझे मेरी पत्नी से बचाओ। एसपी ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button