जबलपुरमध्य प्रदेश
पति झूला मौत के फंदे में, पत्नि से था मनमुटाव : तनाव में उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर, यशभारत। माढोताल में पत्नी से मनमुटाव के बाद तनाव में आकर एक युवक मौत के फंदे में झूल गया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पत्नी तीन वर्ष से बच्चों सहित नागपुर में रह रही थी और युवक का स्वास्थ्य भी खराब रहता था। जिसकी सेवा करने वाला कोई नहीं था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मृतक के रिश्तेदार सौरभ ने सूचना दी कि अनिल 45 वर्ष निवासी शंकर नगर माढ़ोताल अकेले रहते थे मामी एवं बच्चे विगत 3 वर्ष से नागपुर मे रह रहे है। आज उसकी मॉ ने खाना देने के लिये भेजा था, आवाज देेने पर गेट नहीं खुला तो वह गेट कंूदकर अंदर पहुंचा तो देखा कि कमरे के अंदर अनिल फ ांसी के फं दे पर लटके थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।