
छतरपुर में पत्नी की शिकायत पर पति को जेल में डालने का मामला सामने आया है। शादी के 15 साल बाद पत्नी अब पति से छुटकारा चाहती है। पत्नी ने रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर शिकायत की है। उसका कहना है कि नाकारा और शराबी पति रोज-रोज मारपीट करता है। बच्चों को भी पीटता है। उससे इतना परेशान हो चुकी हूं कि उम्र के इस पड़ाव में आकर उसकी शिकायत की है।
पत्नी ने की थी पति की शिकायत
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पहाड़ी इलाके का है, जहां 32 साल की संगीता ने पति बबलू सिंह के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया था। संगीता की माने तो उसकी शादी करीब 15 साल पहले बबलू सिंह उर्फ केसरी से हुई थी। उसका 13 साल का लड़का और 11 साल की लड़की है। शराबी पति ने पहले सारी पुश्तैनी संपत्ति बेच डाली। मेरे पास भी जो कुछ था, उसे भी बेच दिया। 15 सालों से अपने मायके में ही रहकर सिलाई कर बच्चों के साथ अपना भरण-पोषण कर रही हूं। पति यहां आकर जबरन रहने लगा और शराब के पैसे मांगता है, नहीं देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है। इतना ही नहीं वह बच्चों से भी मारपीट करता है।
पति से चाहती है छुटकारा
हालांकि अब बच्चे बड़े हो गएं हैं, जिससे उसके परिवार का माहौल और बच्चों की लाइफ खराब हो रही थी, जिससे परेशान होकर पत्नी ने थाने में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पत्नी का कहना है कि शराबी और नकारा पति के कारण उसकी जिंदगी तो खराब हो ही गई। बच्चों के भविष्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए इस उम्र में वह अब पति से छुटकारा चाहती है।
पत्नी की शिकायत पर भेजा जेल
सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर जब उसके पति को थाने लाया गया तो उस समय भी वह शराब के नशे में धुत था। वह लगातार अपशब्द का प्रयोग कर रहा था। पुलिस ने भी पत्नी की शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को जेल भेज दिया है।