पति के पास पैसा बहुत फिर भी पापा के रुपयों से ऐश करना चाहता है : महिला थाने में लार्डगंज की महिला ने दहेज प्रताडऩा का मामला कराया दर्ज
- दहेज में चाहिए 5 लाख कैश और कार

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज में रहने वाली 27 साल की विवाहिता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पति और ससुराल पक्ष को दहेज लोभी बताया। पीडि़ता का कहना है कि पति के पास पर्याप्त धन है, अच्छा खासा व्यापार है। इसके वाबजूद वह मेरे पापा के पैसों से ऐश करना चाहता है। जब वह पापा के घर से पैसे नहीं ला पाई तो उसे आए दिन मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताडि़त किया जाने लगा। महिला के परिवारजनों ने भी दामाद और उनके घर वालों को समझाया लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और पीडि़ता को घर से बेघर कर दिया।
घर का पूरा काम , सबके प्रति आदर भाव फिर भी मिली दुत्कार
महिला पुलिस कर्मियों के सामने पीडि़ता ने बताया कि जब से शादी होकर ससुराल पहुंची हूं। उसी वक्त से पत्नि धर्म के साथ ही साथ सामाजिक रुप से सबका सम्मान किया। इज्जत दी, पति सहित ससुर और उसके परिवार को आदर दिया लेकिन उनके तरफ से हमेश दुत्कार मिली। बेज्जती करना ससुराल पक्ष की आदत बन गयी। हद तो तब हो गयी जब पति के घर से पैसा नहीं लाने पर उसे धक्के मारकर घर से भगा दिया गया। यह कहा गया कि जब तक वह दहेज के पांच लाख रुपये कैश और कार लाकर पति के हाथों में नहीं रख देती, तब तक उसे घर में कदम रखने नहीं दिया जाएगा। इधर पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत
पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।