पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थानों के चक्कर काटती रही युवती, सीएसपी ने लिया मामले का संज्ञान, फिर सुनी गई फरियाद


कटनी, यश भारत। पति की प्रताड़ना से तंग होकर मायके में रह रही एक युवती रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सुबह से लेकर शाम तक थानों के चक्कर काटती रही। इसकी जानकारी जब नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पचीसिया को मिली तो उन्होंने तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए महिला थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे इंद्रा ज्योति कालोनी निवासी खुश्बू सिंह का विवाह 2021 में बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिजहनी निवासी दीपक सिंह के साथ हुआ था। खुश्बू की मां ने बताया कि शादी के बाद से दीपक उसकी बेटी को परेशान करते हुए मानसिक और शारिरिक यातनाएं देता था, जिसकी वजह से उसकी बेटी पिछले काफी समय से मायके में ही रह रही थी। इसके बाद भी दीपक कई बार घर पर आकर धमकी देता था। खुश्बू ने बताया कि वो बार बार उसके साथ चलने के लिए कहता था लेकिन वो उसके साथ नहीं जा रही थी। उसने बताया कि दीपक उसकी छोटी बहन को साथ ले गया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने आज सुबह 11 बजे जब माधवनगर थाने गए तो माधवनगर पुलिस ने महिला थाने भेज दिया। महिला थाने आए तो यहां से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया। कोतवाली थाने गए तो उन्होंने वापस महिला थाने भेज दिया। सुबह से शाम हो गई लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, जब इसकी खबर नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पचीसिया को मिली तो उन्होंने तत्काल महिला पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। बताया जाता है कि सीएसपी के निर्देश के बाद महिला पुलिस एक्टिव हुई और रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।







