पति की हैवानियत : शराब पीकर की जमकर मारपीट, पत्नी को घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले गया, सुबह फंदे पर मिला शव

जबलपुर, यशभारत। मझौली थाना अंतर्गत एक महिला की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां हैवानियत की इंतहा पार कर, आरोपी पति शराब पीकर घर आया और मृतिका से जमकर गालीगलौच कर मारपीट की। लेकिन जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो घर में ही घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले गया, जहां दूसरे दिन सुबह महिला की फंदे पर लटका हुआ शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने आरेापी पति को अभिरक्षा में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि संजय पटैल निवासी पिपरिया पडुआ ने सूचना दी थी कि भाभी अनुसुईया बाई ने फ ांसी लगा ली है वह तुरंत भाई के घर पहुंचा तो देखा भाई उमाशंकर ने भाभी को फांसी से उतारकर नीचे लिटा दिया है। भाभी का पहले से मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था जिनका इलाज जबलपुर में चल रहा था । जिसके चलते भाभी अनुसुईया बाई 35 वर्ष ने फ ांसी लगा ली।
मारपीट कर प्रताडि़त करता था
जांच के दौरान अनुसईया बाई पटैल के बेटे एवं अन्य परिजनों के कथन लिये गये जिस पर पाया गया कि श्रीमति अनुसईया बाई को पति उमाशंकर पटैल द्वारा शराब पीकर शादी के बाद से ही मारपीट कर प्रताडि़त करता था। घटना के दिन उमाशंकर पटेल शराब पीकर घर आकर अनुसुईया बाई के साथ मारपीट कर कमरे की तरफ खींचकर ले जाते देखा गया था । जहां पर अनुसुईया बाई द्वारा फ ंासी लगाकर आत्महत्या कर लेना पाया गया था। जिसके बाद पुलिस नेआरोपी पति को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया है।