जबलपुरमध्य प्रदेश
पड़रिया स्कूल के सामने मजदूर को अज्ञात वाहन ने रौंदा : टूट गयी गर्दन की हड्डी, मौत

जबलपुर, यशभारत। बरेला की गोर चौकी के पास पड़रिया स्कूल के सामने पैदल जा रहे एक मजदूर को बेकाबू अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर की गर्दन की हड्डी चकनाचूर हो गयी। सूचना के बाद पुलिस ने घायल को 108 से अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पड़तिया स्कूल के सामने एक्सीडेंट होने पर पहुंचे स्टाफ को एक अधेड़ जख्मी हालत में मिला। जिसे एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के क्षेत्र और सभी थानों में सूचना दी गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर, पूछताछ कर रही है।