पटवारी को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

सिवनी,। जिले की बरघाट तहसील के पटवारी हल्का नंबर 60 के पटवारी बलराम गजभिए को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने किसान से सात हजार रुपये की रिश्वत लेते सोमवार दोपहर 3 बजे पकड़ा है। पूर्व नियोजित योजना के तहत पटवारी को तहसील कार्यालय में ही रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
रजिस्ट्री पास कराने मांगी थी रिश्वत : जबलपुर लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक कमल सिंह उईके ने बताया है कि नीलेश हरिनखेड़े ने पटवारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि पटवारी बलराम गजभिए जमीन की रजिस्ट्री पास करवाने व ऋण पुस्तिका बनवाने के एवज में 7 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
रंगे हाथ पकड़ने बनाई योजना : पीड़ित नीलेश हरिनखेडे़ ने बीते 17 जनवरी को पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को ट्रेस कर रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई थी। पटवारी को ट्रेस करने के बाद सोमवार के दिन योजना के तहत पीड़ित निलेश हरिनखेडे़ को सात हजार रुपये के साथ पटवारी के पास बरघाट तहसील कार्यालय भेजा गया। यहां पहले से ही लोकायुक्त पुलिस का दल मौजूद था। जैसे ही नीलेश ने पटवारी बलराम गजभिए को मांगी गई रिश्वत के सात हजार दिए, वैसे ही लोकायुक्त दल ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। निरीक्षक कमल सिंह उईके ने बताया है कि इस मामले में पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई निरीक्षक कमल सिंह उईके के अलावा नरेश बेहरा, महिला प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रजक, आरक्षक पंकज तिवारी, शरद पांडे, सागर सोनकर व आरक्षक चालक जीत सिंह शामिल रहे।