
पंजाब में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त जीत पर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सूबे के भावी सीएम भगवंत ने अमृतसर में रोड शो किया। इस दौरान शहर के कचहरी चौक से नॉवल्टी चौक तक दोनों नेता गाड़ी में बैठकर निकले। रोड शो में भगवंत मान केजरीवाल के बॉडीगार्ड बने रहे और उनके पीछे साए की तरह खड़े रहे।
हुकूमत वो करते हैं जो दिलों पर राज करते हैं
नॉवल्टी चौक पर भगवंत मान और केजरीवाल ने रोड शो को संयुक्त रूप से संबोधित किया। उन्होंने 92 सीटों पर जीत दिलाने के लिए पंजाब के लोगों का धन्यवाद किया। वहीं मान ने कहा कि रिवायतें तोड़कर आम आदमी पार्टी नई पहल करेगी और पंजाब का विकास करेंगे। मान ने कहा कि उन्हें पंजाब पूरा विश्वास था कि उनकी सरकार बनेगी। उन्होंने एक बार फिर सीएम ऑफिस में बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर लगाने की बात दोहराई। लोगों का आभार जताते हुए कहा कि हुकूमत वो करते हैं, जो दिलों पर राज करते हैं।
रोड शो की समाप्ति पर संबोधन के दौरान केजरीवाल ने जीत के लिए पंजाब के तीन करोड़ लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को यकीन नहीं हो रहा। दुनिया मानती है कि पंजाबी हमेशा ही इंकलाब करते हैं, पर इतना बड़ा इंकलाब। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा कि सारे दिग्गज हार गए। सुखबीर हार गए, प्रकाश सिंह बादल हार गए, कैप्टन हार गए, सिद्धू हार गए।