जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की फुल तैयारीः संजय पाठक को जबलपुर नरसिंहपुर, जालम सिंह छिंदवाड़ा-कटनी, संपत्तिया उइके बालाघाट-सिवनी की जिम्मेदारी, 19 संभाग प्रभारी नियुक्त

जबलपुर, यशभारत। नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा की फुल तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत 19 संभाग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जबलपुर और नरसिंहपुर की जिम्मेदारी संजय पाठक को दी गई है। जबकि उदयप्रताप सिंह को मंडला डिंडोरी, विधायक जालम सिंह छिंदवाड़ा कटनी और संपत्यिा उइके को बालाघाट-सिवनी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
