जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भड़की आग : 3 मरीजों को सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा गया, अन्य मरीज और स्टाफ अभी भी अंदर

जबलपुर, यशभारत। शिवनगर चंडालभाटा के सामने स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज सोमवार को अचानक आग लग गयी। हॉस्पिटल में कई मरीज अंदर फंसे है। सूचना के बाद ननि का दमकल दल मौके पर पहुंचा है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। मौके पर रेस्क्यू दल मरीजों को बाहर निकाल रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में फंसे करीब एक दर्जन मरीजों में से 3 को सीढी के सहारे निकाला गया है जबकि स्टाफ भी फंसा हुआ है। आग बुझाने में 3 फायर बिग्रेड गाडिय़ा लगी हुई हैं।