न्यायाधीशों की गलत टिप्पणी से नाराज अधिवक्ताओं ने की काम बंद हड़ताल न्यायाधीशों के लिये आचार संहिता बनाने की मांग

जबलपुर,यशभारत। ग्वालियर न्यायालय में न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ता को विपरीत टिप्पणी करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिसको लेकर कल ग्वालियर न्यायालय में अधिवक्ताओं द्वारा विरोध करते हुए हड़ताल की गई थी जिसको इंदौर न्यायालय द्वारा भी समर्थित किया गया। इसी कड़ी में आज जबलपुर जिला न्यायालय एंव हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं द्वारा उक्त मामले को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए काम बंद हड़ताल की। इस मौके पर अधिवक्ता न्यायालय तो पहुंचे लेकिन उन्होने न्यायालय में पैरवी नहीं की। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने जजों के लिए आचार संहिता बनाने की मांग को लेकर हड़ताल की जा रही है। सुबह साढ़े दस बजे अधिवक्ता कोर्ट पहुंचे, लेकिन पैरवी के लिए उपस्थित नहीं हुए। जिन अधिवक्ताओं को लगा कि उनके केस को लंबी तारीख मिल सकती हैं। उन्होंने अपने पक्षकारों को बुला लिया। उन्हें केस के तथ्य समझाए। इसके बाद फाइल के साथ याचिकाकर्ता अपना पक्ष रखने पहुंचे, लेकिन शासन की ओर से कोई अधिवक्ता नहीं था, जिसकी वजह से केस की तारीख बढ़ गई। ऐसे केस जिसमें बहस की जरूरत नहीं थी, उनका निराकरण किया गया। जैसे कि जमानत में भी पक्षकार पहुंचे। केस डायरी देखकर न्यायमूर्तियों ने फैसला कर दिया।
जिला कोर्ट से निराश होकर लौटे
जिला कोर्ट में भी अधिवक्ता उपस्थित नहीं हुए। यहां पर हड़ताल की जानकारी नहीं होने से पक्षकार कोर्ट पहुंच गए। जिनकी गवाही थी, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। यहां भी बड़ी संख्या में केस आगे बढ गए।
इनका कहना है कि
ये आचरण और व्यवहार कार्य को प्रभावित करते है। इसमें अधिकक्ताओं का न्यायाधीशों के बीच मर्यादित व्यवहार ही कार्य को संपादन में सुगमता प्रदान करता है। जिसमें गंभीर विचार किया जाना अतिआवश्यक है, उसी को लेकर यह हडताल ग्वालियर से शुरू होकर इंदौर जिसके बाद अब जबलपुर में भी समर्थन दिया गया। वैसे भी जो प्रकरण होते है तो पक्षकार के पक्ष में अधिवक्ता उपस्थित होते है, उसे व्यक्तिगत नहीं देखा जाना चाहिये और व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचना यही सदाचरण है।
संपूर्ण तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्तान्यायाधीशों की बढ़ती दमन नीति न्याय प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है। न्यायाधीशों के व्यवहार से अधिवक्ता सही से पक्ष नहीं रख पा रहे हैं। न्यायाधीशों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ जो लगातार दुव्र्यव्यवहार किया जा रहा है उसके विरोध में आज जिला न्यायालय हाईकोर्ट बार सहित आसपास के अन्य न्यायालयों में हडताल की जा रही है जिसमें सभी अधिवक्ता एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे है।
आरके सिंह सैनी
अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन