नौकरी लगाने के बहाने बुलाया होटल, कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म कर बनाया वीडियो : अब आरोपी कर रहा था ब्लैकमेलिंग, FIR

ग्वालियर lग्वालियर में युवक ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो बनाकर पैसे मांग कर ब्लैकमेल करने लगा, पैसे नहीं दिए तो आरोपी युवक ने युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद युवती ने पुलिस से युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई lपुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैंl
दरअसल ग्वालियर के सिटी सेंटर निवासी युवती ने पुलिस के डबरा निवासी अजय के खिलाफ विश्वविद्यालय थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई हैं युवती ने शिकायत में पुलिस को बताया हैं की वह बेरोजगार थी कुछ समय पहले अजय से मुलाकात हुई उसने कहा की उसकी बड़े बड़े लोगों से पहचान हैं वह उसे कहीं ना कहीं कोई अच्छी नौकरी दिला देगा lएक दिन उसने सिटी सेंटर स्थित एक होटल में बुलाया और कोल्डड्रिंक मगाई जिसमें कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था जैसे ही कोल्डड्रिंक पी तो बेहोसी जैसी हालत हो गई कुछ समझ नहीं आया कुछ देर बाद जब होस आया तो दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया और मुझे धमकी देने लगा की यह बात किसी को मत बतानाl
में वहा से आ गई कुछ समय बाद अजय पैसे लेने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा पैसे नहीं दिए तो होटल में बना अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दियाl जब परिचितों ने वायरल वीडियो की जानकारी दी जिसके बाद शिकायत करने थाने आई पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी अजय की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी हैं lफिलहाल आरोपी अजय शर्मा पुलिस गिरफ्त से फरार हैं जिसके लिए पुलिस दबिश दे रही हैं।कृष्ण लालचंदानी,एडिशनल एसपी,ग्वालियर ने कहा कि मामला दर्ज किया जा चुका है, जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगाl