नौकरी के नाम पर ज्यादती : बंधक बनाकर चलाते थे रैकेट, वीडियो भी बनाते थे आरोपी
पीडि़ता के आरोप, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने की कलई खुलने के बाद अब युवती सामने आई है। जिसने बंधक बनाकर दुराचार करने का खुलासा किया है। तो वहीं पुलिस ने कहा है कि यदि ऐसा कुछ हुआ है तो पीडि़ता रिपोर्ट करे, मामले की जांच की जाएगी।
जानकारी अनुसार आधारताल की रहने वाली एक युवती को नौकरी का झांसा देकर शोषण करने का मामला सामने आया है। जहां पता चला है कि दो लोग संजय यादव और गगन सिंह राजपूत आसपास ग्रामीण की युवतियों को नौकरी का लालच देकर शहर बुलाते थे एवं होस्टल में रखकर उनसे शोषण करते थे। दो आरोपियों के साथ एक हर्षिता नाम की युवती भी इस रैकेट को चलाने में सहयोग करती थी जो अब जेल की सलाखों के पीछे है।
बताया गया है कि आरोपी युवती के माध्यम से नौकरी का लालच देकर बुलाते थे और ट्रेनिंग का कहकर होस्टल में बंधक बनाकर उनसे शोषण करते थे। मौका देखकर एक लडकी होस्टल से भाग निकली और पुलिस थाने जाकर पूरी जानकारी दी। वहीं लडकी ने बताया कि उसके साथ 5 से 6 लडकियां और है लेकिन उनके साथ शोषण नहीं हुआ उनको केवल बंधक बनाया गया था और साथ ही आरोपियों ने मेरा वीडियों भी बनाया। जब मैने शिकायत करने की बात कहीं तो मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। पिछले 05 महिनों से नौकरी का बोलकर बंधक बनाकर रखे है। तो वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
इन्होंने कहा-
यदि इस मामले में ज्यादती हुई है तो रिपोर्ट करें, हम कार्रवाई करेंगे।
थाना प्रभारी गोरखपुर शिवेस सिंग बघेल