जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पमरे से गुजरने वाली की कुछ ट्रेनें परवर्तित मार्ग से जाएगी

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

जबलपुर यश भारत
रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पश्चिम रेलवे में केएसआर बेंगलुरु मंडल के मलुगुरु रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को परवर्तित मार्ग से होकर चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ होने वाली *गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी 2022 को अपने परवर्तित मार्ग से वाया डोन जं., रेणुगुंटा जं., जोलारपेटटै जं., बांगरपेट, बानसवाड़ी होते हुए जाएगी।
इसी प्रकार पमरे से गुजरने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन 24.02.2022 एवं 03.03.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारम्भ होकर परिवर्तित मार्ग वाया डोन जं., रेणुगुंटा जं., जोलारपेटटै जं., बांगरपेट, बानसवाड़ी होते हुए जाएगी।
अर्थात उपरोक्त ट्रेनें अपने सामान्य रूट के अन्तपुर, धर्मावरम और हिन्दपुर स्टेशनों के बजाय परवर्तित मार्ग डोन जं., रेणुगुंटा जं., जोलारपेटटै जं., बांगरपेट, बानसवाड़ी
से जाएगी।रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button