जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नेशनल हाईवे 30 अंजनिया घाट में बड़ी दुर्घटना : मौके पर ही चार की मौत….

मंडला, यश भारतl नेशनल हाईवे 30 में फिर से घटी बड़ी दुर्घटना जिसमें एक तेज रफ्तार ट्राला ने बाईक सवार दम्पत्ति को रोंद दिया। घटना स्थल पर ही एक ही रविार के चार लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है।
वहीं जानकारी के अनुसार अंजनिया के घाट के पास एक तेज रफ़्तार ट्राला ने बाईक सवारों को रौंद दिया। घटना ह्रदयविदारक है जहाँ पर ट्राला जो कि रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था जो कि वाईक सवारों को रौदते हुए हाईवे से बाहर जा कर रुका वही मौके पर ट्रक के टायर के नीचे महिला फंसी हुई है।
अंजनिया पुलिस ने मौके में पहुँच कर मामले की जानकारी ली कि ट्राला में कितने लोग फंसे हुए हैं और कितनी वाईक हैं।