जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नेपियर टाऊन में निर्माणधीन कॉम्पलेक्स की मिट्टी धसकी: 4 मजदूरों को मामूली चोट, 1 अस्पताल में भर्ती
बड़ा हादसा होने से बचा

जबलपुर, यशभारत। नेपिटर टाऊन स्थित एक निर्माणधीन काम्पलेक्स में एक बड़ा हादसा होते हुए बच गया। निर्माणधीन कार्य के दौरान मिट्टी धसकने से 4 मजदूरों को मामूली चोट आई जबकि 1 मजदूर को गंभीर चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नेपियर टाऊन में कर्मिशल आॅटो मोबाइल के पीछे नवीन विद्या भवन रोड पर सुनील जसूजा की काम्पलेक्स का काम चल रहा था अचानक से भवन की मिट्टी मजदूरों के ऊपर आ गिरी उसमें 5 मजदूर घायल हो गए।