जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों से किया सजग : पाली के मालियागुड़ा में पुलिस ने चलाया “साइबर सेफ” सुरक्षा अभियान

उमरिया। वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में जिले की पाली पुलिस गांव-गांव में पहुंचकर “साइबर सेफ” जागरूकता अभियान का आयोजन कर लोगों को सतर्क कर रही है। इसी क्रम में पुलिस व नगर रक्षा समिति सदस्यों ने थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मालियागुड़ा के तिराहे में ग्रामीणों को इकट्ठा कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम कैसे होता है। उसके बारे में जानकारी दी और बचाओ के उपाय भी बताए।

 

नाटक के मुख्य किरदार पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी सहित प्रधान आरक्षक शैलेंद्र दुबे, हिमांशु तिवारी, खुशबू बर्मन, मुस्कान महोबिया ने आम जनता को बताया कि, किस प्रकार विभिन्न सरकारी एजेंसी-सीबीआई, ईडी, क्राइम ब्रांच, सीआईडी व पुलिस आदि के फर्जी अधिकारी का डर दिखाकर ये साइबर क्रिमिनल्स, हमें अपने जाल में फंसाते है। इस दौरान एसपी निवेदिता नायडू ने कहा कि, हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाना है।

नाटक के अंत में थाना प्रभारी ने सभी को बताया कि, पुलिस कभी भी किसी अपराधी को फिजिकली ही गिरफ्तार करती है। डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं करती है। यदि कोई डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर आपको कोई कॉल आए तो न घबराएं और तुरंत 1930 पर संपर्क करें। इस दौरान पुलिस टीम ने करीब 300 लोगों को साइबर अवेयरनेस के लिए पम्पलेट्स वितरित कर, उन्हें विभिन्न साइबर फ्रॉड की जानकारी दी। स्वयं जागरूक रहकर, साइबर जागरूकता को बढ़ाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान मालियागुड़ा सरपंच लक्ष्मी लोकनाथ सिंह मरावी, पुलिस वालंटियर दीपिका सिंह मरकाम, एकता सोनी, शालिनी महोबिया व समस्त ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App